Blog

Hybrid कार के बारे में तो सुना होगा, अब देख लीजिए हाइब्रिड स्कूटर! भारत में सिर्फ एक कंपनी है मैन्युफैक्चरर – Yamaha is the only two wheeler company producing hybrid scooters in india fascino and rayzr fi details


हाइलाइट्स

हाइब्रिड टू-व्हीलर में मिलती है ज्यादा माइलेज.चलाने में भी पाॅवरफुल होते हैं हाइब्रिड वाहन.भारत में एक अकेली कंपनी बना रही है हाइब्रिड स्कूटर.

नई दिल्ली. हाइब्रिड वाहनों का बाजार में क्रेज बढ़ रहा है. मारुति सुजुकी, टोयोटा और होंडा जैसी कंपनियों ने बाजार में अपनी हाइब्रिड कारें उतार दी हैं. हाइब्रिड गाड़ियां न केवल माइलेज में बेहतर होती हैं बल्कि इनसे पर्यावरण को भी कम खतरा है. साथ ही हाइब्रिड सिस्टम होने के वजह से इनका परफॉरमेंस भी बेहतर होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि मार्केट कोई कंपनी हाइब्रिड स्कूटर भी बना रही है. जी हां, भारतीय बाजार में एक ऐसी कंपनी भी है जो कार के जैसा ही हाइब्रिड इंजन अपने स्कूटर में दे रही है और ये करने वाली यह कंपनी भारतीय बाजार में अकेली टू-व्हीलर निर्माता है.

यह कंपनी हीरो मोटोकॉर्प, बजाज या टीवीएस नहीं बल्कि जापान की यामाहा है जो इंडियन मार्केट में हाइब्रिड इंजन से लैस स्कूटर रेंज को बेच रही है. यामाहा भारत में मुख्य रूप से टीम स्कूटर- फसीनो 125, रेजेडआर और एरोक्स 155 स्कूटर्स की बिक्री कर रही है, जिसमें फसीनो और रेजेडआर स्कूटर हाइब्रिड इंजन के साथ आते हैं. कंपनी अपने इन 125cc स्कूटरों में ब्लू कोर हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला इंजन दे रही है.

ये भी पढ़ें – रेनो का नए साल में बंपर ऑफर! कंपनी दे रही दिल खोलकर डिस्काउंट

क्या है ब्लू कोर हाइब्रिड इंजन
यामाहा फसीनो और रेजेडआर में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के लिए स्मार्ट मोटर जनरेटर का इस्तेमाल किया गया है. स्कूटर का इंजन एक स्मार्ट जनरेटर के तौर पर काम करता है जो स्कूटर में लगी एक छोटी लिथियम आयन बैटरी को चार्ज करता रहता है. जब भी स्कूटर की स्पीड कम की जाती है तो ये जनरेटर एक्टिवेट हो जाता है और काइनेटिक एनर्जी को बिजली में बदलकर बैटरी में स्टोर कर देता है. वहीं, जब स्कूटर की स्पीड दोबारा बढ़ाई जाती है ये जनरेटर एक इलेक्ट्रिक मोटर की तरह काम करता है और स्कूटर के पिछले पहिये में ज्यादा पावर देता है ताकि स्कूटर को बेहतर पिकअप मिल सके. यह सिस्टम स्कूटर को चढ़ाई वाले रास्तों में भी ज्यादा पॉवेर देने में मदद करता है. वहीं, इस सिस्टम से स्कूटर को 0.5 एनएम का अधिक टॉर्क मिलता है.

ये भी पढ़ें – बाइक ऐसी चाहिए जिसे एसयूवी वाले भी मुड़कर देखें?

माइलेज में भी मिलती है ज्यादा
यामाहा फसीनो और रेजेडआर 125 के ब्लू कोर हाइब्रिड इंजन से 16 प्रतिशत अधिक माइलेज मिलती है. यामाहा के इन दोनों स्कूटरों का माइलेज 66 किलोमीटर प्रति लीटर क्लेम किया गया है. पॉवर फिगर की बता करें तो दोनों स्कूटर माइल्ड हाइब्रिड 125cc फ्यूल इंजेक्टेड इंजन से लैस हैं. यह इंजन 8.04 बीएचपी का पॉवर और 10.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.

कितनी है कीमत
यामाहा फसीनो 125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 79,600 रुपये से 93,630 रुपये के बीच है, जबकि रेजेडआर 125 की कीमत 84,730 रुपये से शुरू होकर 92,630 रुपये तक जाती है. कंपनी दोनों स्कूटरों के साथ कई तरह के एक्सेसरीज भी पेश करती है.

Tags: Auto News, Bike news



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *