नई दिल्ली. टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से खेलेगी. यह मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयारी में जुट गई है. कानपुर के रहने वाले कुलदीप यादव इस मुकाबले में यूपी की तरफ से कानपुर में टेस्ट मैच खेलने वाले तीसरे प्लेयर बन सकते हैं.
भारत के लिए उत्तर प्रदेश के कई खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेला है. लेकिन कानपुर में आज तक यूपी के सिर्फ 2 खिलाड़ी ही टेस्ट मैच खेल सके हैं. एक पीयूष चावला और दूसरे गोपाल शर्मा. गोपाल शर्मा कानपुर के ही रहने वाले हैं जबकि पीयूष चावला अलीगढ़ में पैदा हुए थे. अगर दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव को मौका मिला तो वह कानपुर में भारत की ओर से टेस्ट खेलने वाले तीसरे प्लेयर बन जाएंगे.
IND vs BAN: टेस्ट के बाद टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, जानिए कब होगा पहला मैच, कैसे देख पाएंगे लाइव?
सबसे पहले बात करते हैं गोपाल शर्मा की. गोपाल भारत के लिए सिर्फ 5 टेस्ट मैच ही खेल सके हैं. उन्होंने अपना डेब्यू मैच ही कानुपर में खेला था. साल 1984 में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी. आखिरी टेस्ट कानपुर में हुआ था. जिसमें गोपाल शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 3 विकेट लिए थे. दूसरी पारी में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था. यह मैच ड्रॉ रहा था.
उत्तर प्रदेश के पीयूष चावला ने भी कानपुर में टेस्ट खेला है. पीयूष ने साल 2008 में ग्रीन पार्क में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में पीयूष चावला ने पहली पारी में कुल 2 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं, दूसरी पारी में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था. भारत यह मुकाबला 8 विकेट से जीत गया था.
Tags: Green Park Stadium, India vs Bangladesh, Piyush Chawla, Team india
FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 15:36 IST