नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम की सूरत रातोंरात बदल गई. भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बीच बीसीसीआई ने शनिवार रात नई टी20 टीम का ऐलान किया. भारतीय बोर्ड ने टेस्ट सीरीज में शामिल सारे खिलाड़ियों को रेस्ट दे दिया है. रेस्ट दिए गए खिलाड़ियों में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो टेस्ट सीरीज में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे.
भारत और बांग्लादेश के बीच अभी कानपुर में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इसके बाद 6 अक्टूबर से टी20 सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज में तीन मैच होंगे. टी20 सीरीज का पहला मैच ग्वालियर, दूसरा नई दिल्ली और तीसरा हैदराबाद में खेला जाएगा. इसके बाद भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगा.
एक दिन पहले तक यह कयास लगाए जा रहे थे कि उन खिलाड़ियों को भारत की टी20 टीम में जगह मिलेगी, जिन्हें टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. इनमें अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यश दयाल, ध्रुव जुरेल शामिल हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसकी वजह यह मानी जा रही है कि बोर्ड न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से होने वाली सीरीज से पहले टेस्ट प्लेयर्स को पूरी तरह तरोताजा रखना चाहता है.
भारत की टी20 टीम में तेज गेंदबाज मयंक यादव को पहली बार जगह मिली है. मिस्ट्री स्पिनर कहे जाने वाले वरुण चक्रवर्ती की लंबे समय बाद वापसी हो रही है. सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान होंगे. इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन कर रहे युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर रखा गया है. चहल वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे.
भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मयंक यादव.
Tags: India vs Bangladesh, Indian Cricket Team, Team india
FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 08:58 IST