Blog

Ind vs Ban 2nd Test: तेज गेंदबाज आकाशदीप बोले- रोहित भैया के रहते नहीं रहता कोई दबाव, दूसरा टेस्ट जीतकर बनाएंगे रिकार्ड


कानपुर: ऐसे युवा खिलाड़ी जो भारतीय टीम के लिए खेलना चाहते हैं, उनके लिए बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट के जरिए एक बड़ा मंच उनको देता है कि वह अपने खेल को निखार सकें. साथ ही अपनी प्रतिभा को बढ़ा सकें. यह बातें आज कानपुर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारतीय गेंदबाज आकाशदीप ने बताई.

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टेस्ट मैच होना है, जिसको देखते हुए आज भारतीय टीम की ओर से प्रेस कांफ्रेंस करने भारतीय गेंदबाज आकाशदीप पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बात की.

रोहित भैया के रहते नहीं होती कोई टेंशन
आकाशदीप ने बताया कि तेज गेंदबाज के लिए जो सबसे बड़ा मोरल सपोर्ट होता है. वह टीम का कप्तान होता है. मैच के दौरान हम लोगों को बिल्कुल प्रेशर नहीं होता है. क्योंकि कप्तान रोहित भैया बिल्कुल दबाव महसूस नहीं होने देते हैं. उन्होंने बताया कि इंडियन टीम का हिस्सा बनने से वह बेहद खुश हैं. क्योंकि भारतीय टीम के लिए खेलने हर एक युवाओं का सपना देखा है. उसका सपना होता है कि वह भारतीय टीम की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे. उनका यह सपना पूरा हो चुका है.

बचपन में सुना था ग्रीन पार्क का नाम
बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में पहली बार ग्रीन पार्क का नाम सुना था. तब उन्होंने सोचा था कि ग्रीन पार्क काफी ग्रीन होगा. इसलिए उसका नाम ग्रीन पार्क है. आज वह ग्रीन पार्क पर मैच खेलने जा रहे हैं. उनके लिए यह एक गर्व की बात है.

टीम है पूरी तरीके से तैयार
वहीं, आज मैच को देखते हुए भारत और बांग्लादेश की टीमों ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया.  वहीं, बल्लेबाज और गेंदबाजों ने भी जमकर गर्मी के बीच में प्रैक्टिस करते हुए नजर आए. आकाशदीप ने बताया कि पहला मैच जीतने के बाद हमारी टीम पूरी जुनून और उत्साह के साथ भरी हुई है. हमें पूरी उम्मीद है कि कानपुर के ग्रीन पार्क में एक बार फिर से भारतीय टीम जीत दर्ज करेगी और एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी.

Tags: Bangladesh cricket board, Green Park Stadium, India cricket team, Local18



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *