Blog

Ind vs Ban Test: बांग्लादेश की पारी सस्ते में सिमटी, आसान लक्ष्य, कानपुर टेस्ट में जीत लगभग पक्की


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में वो कर दिया जिसकी उससे उम्मीद की जा रही थी. खेल के आखिरी दिन दूसरी पारी में मेहमान टीम के 9 विकेट गिरा कर मैच लगभग मुट्ठी में कर लिया है. जीत के लिए भारतीय टीम के सामने 95 रन का आसान लक्ष्य है. चौथे दिन के स्कोर 26 रन पर 2 विकेट से आगे खेलते हुए पूरी टीम पांचवें दिन के पहले सेशन में 146 रन पर ऑलआउट हो गई. जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और  रवींद्र जेडजा ने 3-3 विकेट झटके

पांचवें दिन भारतीय टीम के सामने बांग्लादेश की टीम ऐसे घटने टेक देगी किसी ने नहीं सोचा था. दिन का शुरुआत आर अश्विन ने पहली पारी में शतक जमाने वाले मोमिनुल हक के विकेट के साथ की. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने आकर कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को क्लीन बोल्ड कर दिया. यहां से टीम की बल्लेबाजी की कलई पूरी तरह से खुलती गई और एक एक करके बल्लेबाज आते गए और जाते गए. देखते ही देखते दूसरी पारी में 8 विकेट गिर गए. ओपनर शादमान इस्लाम ने 50 रन बनाए इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया. अनुभवी मुशफिकुर रहीम के संघर्ष को जसप्रीत बुमराह ने 37 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर खत्म किया. इस विकेट के साथ ही बांग्लादेश की दूसरी पारी 146 रन पर सिमट गई.





Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *