नई दिल्ली. देश में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी सल्यूशन प्रोवाइडर क्विक हील टेक्नोलॉजी (Quick Heal Technologies) ने उन साइबर खतरों को लेकर एडवाइजरी जारी की है, जिनके जरिए हैकर यूजर्स को अपना शिकार बना रहे हैं. वहीं, सेक्राइट लैब्स (Seqrite Labs) के रिसर्चर्स ने भी कुछ बड़े डिजिटल फ्रॉड ट्रेंड्स की पहचान की है, जिनसे साइबर ठग लोगों को नुकसान पहुंचाते हैं.
फेक आईआरसीटीसी ऐप (Fake IRCTC App)
आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी है. इससे कोई भी यूजर ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर सकता है. हालांकि आईआरसीटी ऐप के इस्तेमाल को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि मार्केट में फर्जी आईआरसीटीसी ऐप मौजूद है, जिससे आप ठगी के शिकार हो सकते हैं. ऐसे ऐप यूजर के फेसबुक और गूगल अकाउंट के यूजरनेम और पासवर्ड को चुरा सकता है, गूगल ऑथेंटिकेटर से कोड्स को एक्सेस कर सकता है. यह फोन में इंस्टॉल्ड ऐप से जानकारी हासिल कर सकता है.
बैंकिंग रिवॉर्ड ऐप (Banking Reward Apps)
साइबर ठग यूजर्स को मलिशस APK फाइलें डाउनलोड कराने की रणनीति का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये स्कैमर अक्सर ‘Available only for today’ या ‘Last Day!’ जैसे मैसेज भेजते हैं. वे ‘Sign up now to enjoy free gift worth $$’ जैसे लुभावने रिवॉर्ड की बात करते हैं या “Your account has been blocked due to KYC update” जैसे मैसेज के साथ डर की रणनीति का इस्तेमाल करते हैं.
फेस्टिव सीजन में फेक शॉपिंग वेबसाइट का खतरा
फेस्टिव सीजन में हैकर्स असली शॉपिंग वेबसाइट जैसी दिखने वाली फेक वेबसाइट क्रिएट करके यूजर्स के साथ फ्रॉड करते हैं, जैसे shoop.xyz जो shop.com की नकल करता है. साइबर क्रिमिनल वाट्सऐप, एसएमएस और ईमेल के जरिए स्पेशल फेस्टिव गिफ्ट के रूप में मलिशस लिंक भेजते हैं. अक्सर ऐसे लिंक छोटे यूआरएल वाले होते हैं.
गिफ्ट कार्ड स्कैम (Gift Card Scams)
साइबर ठग लोगों को इनाम जीतने या गिफ्ट कार्ड क्लेम करने के लिए फेक मेसेज भेजते हैं. ऐसे मेसेज में आमतौर पर Dear customer congratulations! You have won… टाइप के मेसेज होते हैं.
Tags: Cyber Attack, Cyber Crime
FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 17:27 IST