1 अक्टूबर 2020 को बीएसई पर पिट्टी इंजीनियरिंग के शेयर की कीमत सिर्फ ₹30.75 थी.1 अक्टूबर 2024 को यह शेयर ₹1289.65 के स्तर पर बंद हुआ.इस तरह इस दौरान, शेयर ने 4000% का भारी रिटर्न दिया है.
नई दिल्ली. हर निवेशक चाहता है कि उसका निवेश कम समय में दोगुना, तिगुना या 10 गुना हो जाए, और इसके लिए वह शॉर्ट टर्म में अच्छे रिटर्न वाले विकल्पों की तलाश करता है. ऐसे ही कुछ शेयर भी होते हैं जो निवेशकों को कम समय में बंपर रिटर्न देते हैं. इनमें से एक है पिट्टी इंजीनियरिंग का शेयर, जिसने पिछले 4 सालों में निवेशकों का पैसा लगभग 42 गुना कर दिया है. पिट्टी इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल स्टील लेमिनेशन, मोटर कोर, सब-असेंबली, डाई-कास्ट रोटर्स और प्रेस टूल्स का निर्माण करने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी 1994 से शेयर बाजार में लिस्टेड है.
ब्रोकरेज हाउस डीआर चौकसे को उम्मीद है कि पिट्टी इंजीनियरिंग शेयर में अभी और बढ़ोतरी होगी. ब्रोकरेज ने इस मल्टीबैगर शेयर का खरीदने की सलाह देते हुए ₹1552 का टार्गेट प्राइस दिया है. 1 अक्टूबर 2020 को बीएसई पर पिट्टी इंजीनियरिंग के शेयर की कीमत सिर्फ ₹30.75 थी. 1 अक्टूबर 2024 को यह शेयर ₹1289.65 के स्तर पर बंद हुआ. इस तरह इस दौरान, शेयर ने 4000% का भारी रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- डिविडेंड vs बायबैक : स्टॉक्स में पैसा लगाने वालों की किससे लगती है लॉटरी?
₹50,000 के बन गए ₹21 लाख
अगर किसी ने 4 साल पहले पिट्टी इंजीनियरिंग के मल्टीबैगर शेयर में ₹50,000 का निवेश किया था, तो आज वह निवेश ₹21 लाख हो चुका है. इसी तरह, ₹1 लाख का निवेश अब ₹42 लाख के बराबर हो गया है. पिछले एक साल में भी पिट्टी इंजीनियरिंग के शेयर ने निवेशकों को दोगुना रिटर्न दिया है. पिछले 12 महीनों में इस शेयर ने निवेशकों को 116 फीसदी रिटर्न दिया है. साल 2024 में अब तक शेयर 81% और पिछले 6 महीनों में करीब 60% बढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 4500 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. पिट्टी इंजीनियर्स शेयर का 52-वीक हाई 1447 रुपये है जबकि 52-हफ्ते का न्यूनतम स्तर 584.25 रुपये है.
360 करोड़ रुपये का QIP
इस साल जुलाई में, पिट्टी इंजीनियरिंग ने 360 करोड़ रुपये का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) पेश किया था. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1201.59 करोड़ रुपये रहा, जबकि शुद्ध मुनाफा 90.19 करोड़ रुपये का रहा.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 18:51 IST