Blog

NTPC Green Energy IPO: शर्तिया अलॉटमेंट पाने का तरीका, यूं लगा दें 1 अकाउंट से 2 एप्लीकेशन


एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ (NTPC Green Energy IPO) जल्द ही भारतीय शेयर बाजार में दस्तक देने वाला है और इसे लेकर निवेशकों के बीच काफी उत्साह है. यह आईपीओ सरकारी कंपनियों में दूसरा सबसे बड़ा इश्यू होने वाला है, और इसके जरिए कंपनी 10,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. इस आईपीओ का एक बड़ा हिस्सा कंपनी की रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. अगर आप एक सुरक्षित और लाभदायक निवेश विकल्प की तलाश में हैं, तो इस आईपीओ के बारे में पूरी जानकारी पाना जरूरी है. चलिए जानते हैं इस कंपनी और आईपीओ से जुड़े सारे पहलू, और इसे कैसे इसमें समझदारी से निवेश किया जा सकता है.

सरकार के स्वामित्व वाली एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी कंपनी के आईपीओ से 10,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. इससे यह सरकारी कंपनियों में दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ बन गया है. इससे पहले LIC का आईपीओ सबसे बड़ा था, जिसके जरिए 21,000 करोड़ रुपये जुटाए गए थे. हालांकि अभी तक इस आईपीओ की कोई तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन निवेशकों के बीच इसकी जबरदस्त चर्चा हो रही है. चर्चा का सबसे बड़ा विषय तो यही है कि आखिर इसका अलॉटमेंट कैसे मिले? क्या करें कि आईपीओ मिल जाए?

ये भी पढ़ें – Stock Market : इस पीएसयू स्‍टॉक पर 19 ब्रोकरेज बुलिश, अभी कितना और चढ़ेगा रेट, आप भी जान लें

वैसे किसी भी IPO में निवेश से पहले आपको इसके प्राइस बैंड, ओपनिंग डेट, क्लोजिंग डेट, और अलॉटमेंट से जुड़ी जानकारी पर ध्यान देना चाहिए. लेकिन अभी इनकी घोषणा नहीं हुई है.

आईपीओ में अलॉटमेंट कैसे होगा पक्का?
कई बार अच्छे आईपीओ में अलॉटमेंट मिलना मुश्किल होता है, लेकिन NTPC ग्रीन एनर्जी के इस बड़े इश्यू में अलॉटमेंट के अच्छे आसार हैं. फिर भी आपको इसके लिए कुछ खास रणनीति अपनानी चाहिए. आप एक ही डीमैट से 2 एप्लीकेशन भी लगा सकते हैं.

1. शेयरहोल्डर कोटा से- इसके लिए आपको NTPC के एक शेयर को खरीदकर रखना होगा, और आईपीओ अलॉटमेंट के समय तक आपके पास यह शेयर होना चाहिए. यह डिलीवरी में होना चाहिए. मतलब कम से कम आईपीओ खुलने से 2 दिन पहले इसे खरीद लिया जाना चाहिए.
2. जनरल कोटा से- शेयरहोल्डर कोटा में अप्लाई करने के बाद आप जनरल कोटा से भी एक आवेदन कर सकते हैं. दोनों तरीकों से एक-एक एप्लीकेशन लगाने से आईपीओ मिलने के चांस डबल हो सकते हैं.

क्या है NTPC ग्रीन एनर्जी?
NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, NTPC लिमिटेड की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जिसे 2022 में स्थापित किया गया था. यह कंपनी भारत में सोलर और विंड पावर परियोजनाओं के साथ रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में काम करती है. अगस्त 2024 तक कंपनी की परिचालन क्षमता 3,071 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट्स और 100 मेगावाट विंड प्रोजेक्ट्स की थी. NTPC ग्रीन एनर्जी की योजना 2032 तक 60 GW रिन्युएबल कैपेसिटी जोड़ने की है, जो भारत की कुल क्षमता का 15% होगी.

ये भी पढ़ें – रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर बाजार, अब तेजी करें या मंदी, इन आंकड़ों को देखकर लें पैसा लगाने का फैसला

NTPC ग्रीन एनर्जी कंपनी में कितना दम
भारत की शीर्ष 10 रिन्युएबल एनर्जी कंपनियों में से एक- कंपनी के पास जून 2024 तक 14,696 मेगावाट की सोलर और विंड परियोजनाओं का पोर्टफोलियो है. इसमें विविधता भी है, जहां विभिन्न राज्यों में 37 सोलर और 9 विंड परियोजनाओं के 15 ऑफ-टेकर हैं.

NTPC का सपोर्ट- कंपनी को NTPC लिमिटेड का सपोर्ट है, जो देश की सबसे बड़ी एनर्जी कंपनियों में से एक है. इसके पास बड़े प्रोजेक्ट्स को पूरा करने का अनुभव तो है ही, साथ ही यह फाइनेंशियल भी मजबूत रही है.

ये भी पढ़ें – बाजार में आ रहा सबसे बड़ा IPO, टूटेगा LIC का रिकॉर्ड, कंपनी के साथ जुड़ा है शाहरुख और दीपिका का नाम

कम पूंजी लागत- कंपनी की अच्छी क्रेडिट रेटिंग के कारण इसकी पूंजी लागत कम है, जिससे उसे ज्यादा मुनाफा होता है. मतलब एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी कम पैसे में बेहतर काम करने के लिए जानी जाती है.
बढ़ता हुआ रेवेन्यू- कंपनी का राजस्व लगातार बढ़ रहा है और इसकी भविष्य की योजनाएं निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं.

इतना पैसा जुटाकर कहां लगाएगी कंपनी?
कर्ज घटाना- इस आईपीओ की 75% राशि यानी 7,500 करोड़ रुपये, NTPC Renewable Energy का कर्ज घटाने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे. यह कदम कंपनी की वित्तीय स्थिति को और मजबूत करेगा.

सामान्य कॉर्पोरेट उपयोग- बाकी 25% राशि यानी 2,500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी के सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किय जाएगा. इससे कंपनी अपने ऑपरेशन्स को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकेगी.

Tags: IPO, LIC IPO, Share market, Stock market



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *