Blog

Ola electric market share exceeds 30 percent sold 20000 e scooters per month on average basis


हाइलाइट्स

ओला ने भारत में इस साल बेचे 2.5 लाख स्कूटर. 30% मार्केट पर जमाया कब्जा.89,999 रुपये का है सबसे सस्ता ई-स्कूटर.

नई दिल्ली. ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी बन गई है. कंपनी ने साल 2023 ख़त्म होने से पहले भारत में 2.50 लाख यूनिट्स से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री करने का आंकड़ा पार कर लिया है. अधिकारी जानकारी के अनुसार कंपनी ने 1 जनवरी 2023 से 21 दिसंबर 2023 तक 2,52,647 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है. यह पहली बार है कि कंपनी ने एक साल में इतनी बड़ी संख्या में वाहनों की बिक्री की है.

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेल्स डाटा के अनुसार कंपनी ने साल-दर-साल के आधार पर 131 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्ज कराई है. आपको बता दें कि ये आंकड़ा 21 दिसंबर तक का है और अभी साल खत्म होने में कुछ दिन बाकी है. इस साल के अंतिम सप्ताह तक भारत में 8,28,537 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचे गए हैं. इसमें ओला इलेक्ट्रिक का योगदान 31% का रहा है.

यह भी पढ़ें: फाॅर्च्यूनर से भी महंगी है ये बाइक! 3 सेकंड में पकड़ लेती है 100 की रफ्तार, फीचर्स ऐसे कि ऑडी-बीएमडब्ल्यू भी फेल

हर महीने बढ़ी डिमांड
ओला इलेक्ट्रिक ने इस साल हर महीने औसतन 20,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है. आंकड़ों से पता चलता है कि इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड हर महीने बनी रही. इस साल जनवरी में कंपनी ने 18,353 यूनिट्स की बिक्री के साथ शुरूआत की थी. वहीं, मार्च में पहली बार 20,000 यूनिट का आंकड़ा पार करते हुए 21,434 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि नवंबर के त्योहारी महीने में कंपनी ने 29,898 यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन दिया.

electirc scooters in india, highest range electric scooter in india, electric scooter with highest range, ola s1 pro range, ather 450x range price, hero vida v1 range, hero vida v1 price, tvs iqube range, tvs iqube price features

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर.

ओला का मार्केट शेयर 30% से ज्यादा
इस साल शानदार बिक्री से ओला इलेक्ट्रिक का इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट शेयर 30.5% हो गया है. टीवीएस और एथर की बिक्री को देखें तो ओला ने उनपर बड़ी बढ़त बना ली है. 1,62,399 यूनिट्स की बिक्री के साथ टीवीएस की बाजार हिस्सेदारी 19.60% है. वहीं, 1,01,940 यूनिट्स की बिक्री के साथ एथर की हिस्सेदारी 12.30 प्रतिशत है.

मार्केट में ओला का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 X है, जिसकी कीमत 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. फुल चार्ज पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 151 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है. कंपनी इसमें 2 kWh और 3 kWh बैटरी पैक का ऑप्शन देती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कंपनी 999 रुपये का प्री-बुकिंग अमाउंट लेती है.

Tags: Auto News, Auto sales, Bike news



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *