बजाज पल्सर और प्लैटिना की बिक्री में भारी इजाफा.150cc बाइक्स की डिमांड बढ़ी.इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का ग्राफ गया उपर.
नई दिल्ली. बजाज ऑटो लिमिटेड ने नवंबर 2023 की बिक्री में जबर्दस्त वृद्धि दर्ज की है. कंपनी की घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों में बिक्री में इजाफा हुआ है. सेल्स की बात करें तो पल्सर और प्लेटिना रेंज की डिमांड में बढ़ोतरी देखी है. नवंबर 2023 में कंपनी की कुल बिक्री (घरेलू+निर्यात) बढ़कर 3,32,223 यूनिट्स हो गई, जो नवंबर 2022 में 2,49,731 यूनिट थी. कंपनी ने इस बार 82,492 यूनिट्स बाइक की अधिक बिक्री की है. हालांकि, अक्टूबर 2023 में बेचे गए 3,88,428 यूनिट्स (घरेलू+निर्यात) की तुलना में 56,205 यूनिट्स की बिक्री कम हुई.
घरेलू बाजार में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. नवंबर 2023 में कंपनी की बिक्री 76.37 फीसदी बढ़कर 2,10,532 यूनिट हो गई, जो नवंबर 2022 में बेची गई 1,19,367 यूनिट यूनिट्स से 91,165 यूनिट अधिक है. कंपनी के पोर्टफोलियो में सीटी, पल्सर और प्लेटिना के साथ-साथ चेतक और एवेंजर की बिक्री में वृद्धि भी देखी गई है.
यह भी पढ़ें: भारतीयों नें इस बाइक को नकारा, दूसरे देश के लोगों ने बना दिया नंबर-1
ये रही नंबर-1 बाइक
बजाज के पोर्टफोलियो में डोमिनार की बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की गई. जबकि पल्सर की बिक्री में इजाफा हुआ. पिछले महीने पल्सर की बिक्री 79.29 फीसदी बढ़कर 1,30,403 यूनिट हो गई, जो नवंबर 2022 में केवल 72,735 यूनिट्स ही थी. इस बिक्री के साथ पल्सर बजाज बाइक्स की रेंज में 61.94 फीसदी की हिस्सेदारी रखती है. पल्सर रेंज में 125cc बाइक्स की 77,711 यूनिट्स और 150cc बाइक्स की 28,373 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई. इसके साथ ही इन बाइक्स की बिक्री में 72.03 फीसदी और 109.62 फीसदी के साथ उच्चतम सालाना वृद्धि देखी गई.
बजाज पल्सर एन150
Pulsar 200 की बिक्री
पल्सर 200cc में भी कंपनी ने महत्वपूर्ण इजाफा दर्ज किया है. इस बाइक रेंज की बिक्री पिछले महीने 13,557 यूनिट से 39.76 फीसदी बढ़कर 18,947 यूनिट हो गई, जबकि पल्सर 250cc की बिक्री नवंबर 2023 में 1043 फीसदी बढ़कर 5,372 यूनिट हो गई, जो नवंबर 2022 में सिर्फ 470 यूनिट थी. बजाज प्लेटिना की बिक्री में भी सालाना आधार पर 79.83 फीसदी का इजाफा हुआ है. यह नवंबर 2022 में बेची गई 33,702 यूनिट से बढ़कर पिछले महीने 60,607 यूनिट हो गई.
चेतक और एवेंजर की बिक्री भी बढ़ी
मौजूदा समय में बजाज चेतक देश में तीसरा सबसे अधिक बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसकी पिछले महीने कुल 8,472 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो नवंबर 2022 में बेची गई 1,300 यूनिट्स से 153.20 फीसदी अधिक है. वहीं, नवंबर 2023 में एवेंजर की बिक्री 24 फीसदी बढ़कर 1,612 यूनिट हो गई, जबकि डोमिनार की बिक्री 2.21 फीसदी घटकर 795 यूनिट रह गई.
Tags: Auto News, Auto sales
FIRST PUBLISHED : December 28, 2023, 08:56 IST