रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) स्टारर फिल्म शमशेरा रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में रणबीर कपूर सालों पुरानी अपनी चॉकलेट बॉय की इमेज को तोड़ते और एक पीरियड ड्रामा फिल्म में फुल ऑन एक्शन करते नजर आ रहे हैं. रणबीर आखिरी बार पर्दे पर एक्टर संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ में संजय दत्त बने नजर आए थे. लेकिन अब रणबीर अपनी इस नई फिल्म में संजय दत्त से ही मुकाबला करते हुए दिख रहे हैं. फिल्म में रणबीर का डबल रोल है और ये कहानी है एक रिवेंज ड्रामा… रणबीर के अलावा फिल्म के जो एक्साइटमेंट पॉइंट हैं, वो हैं VFX और एक्शन सीन, पर क्या ये सब मिलकर एक मजेदार फिल्म बना पाए हैं, जानिए इस रिव्यू में.
जाति संघर्ष की कहानी…
कहानी की बात करें तो ये कहानी है एक लड़ाका जाति खमेरण की. खमेरण एक योद्धा जाति थी, जिन्होंने मुगलों के खिलाफ राजपूतों के युद्ध में उनका पूरा साथ दिया था. राजपूतों की हार के बाद खमेरण काजा शहर में बस गए. हालांकि काजा के लोगों ने नीची जाति का होने के चलते उन्हें अपनाने से मना कर दिया और उनपर अत्याचार किया. फिर खमेरणों में जन्म हुआ शमशेरा का जिसने काजा के इन अमीर लोगों को लूटना शुरू कर दिया. लेकिन शुद्ध सिंह नाम के दरोगा ने अंग्रेजों के साथ मिलकर एक ऐसी चाल चली कि शमशेरा समेत पूरे खमेरणों को काजा के किले में कैद कर दिया. अब लड़ाई है खमरेणों को इस दासता से आजादी दिलाने की. यही है इस फिल्म की कहानी.
जाति संघर्ष की कहानी…
FIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 17:40 IST