Blog

Shamshera Movie Review: रणबीर कपूर इंप्रैस करेंगे, लेकिन ये पुरानी कहानी और बोर‍िंग क्‍लाइमैक्‍स तो ब‍िलकुल नहीं – shamshera movie review loose script and predictable climax ranbir kapoor shamshera fails to impress noddv


रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) स्टारर फिल्म शमशेरा रिलीज हो चुकी है. इस फिल्‍म में रणबीर कपूर सालों पुरानी अपनी चॉकलेट बॉय की इमेज को तोड़ते और एक पीरियड ड्रामा फिल्‍म में फुल ऑन एक्‍शन करते नजर आ रहे हैं. रणबीर आखिरी बार पर्दे पर एक्‍टर संजय दत्त की बायोप‍िक ‘संजू’ में संजय दत्त बने नजर आए थे. लेकिन अब रणबीर अपनी इस नई फिल्‍म में संजय दत्त से ही मुकाबला करते हुए द‍िख रहे हैं. फिल्म में रणबीर का डबल रोल है और ये कहानी है एक र‍िवेंज ड्रामा… रणबीर के अलावा फिल्‍म के जो एक्‍साइटमेंट पॉइंट हैं, वो हैं VFX और एक्शन सीन, पर क्‍या ये सब म‍िलकर एक मजेदार फिल्‍म बना पाए हैं, जान‍िए इस र‍िव्‍यू में.

जाति संघर्ष की कहानी…

FIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 17:40 IST



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *