नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को विकेट के पीछे खिलाड़ियों से बात करने और विरोधी टीम पर कमेंट करते कई बार देखा गया है. बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में जो उन्होंने किया वो सही नहीं था. कानपुर टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत की विकेट के पीछे से किए गए कमेंट का वीडियो सामने आया है. इसमें वो बांग्लादेशी बल्लेबाज मोमिनुल हक की लंबाई का मजाक बनाते नजर आए.
भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. पहले दिन महज 35 ओवर का खेल हो पाया था जबकि दूसरे और तीसरे दिन बारिश की वजह से एक भी बॉल नहीं डाली जा सकी. चौथे दिन भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अपना रंग जमाया. बांग्लादेश ने 3 विकेट पर 107 रन से आगे खेलना शुरू किया और 233 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत ने पहली पारी 9 विकेट पर 285 रन बनाकर घोषित की और 52 रन की बढ़त हासिल की.
Never a dull moment with Rishabh Pant behind the stumps #INDvBAN #JioCinemaSports #IDFCFirstBankTestSeries pic.twitter.com/Ftkgo3Sm5r
— JioCinema (@JioCinema) September 30, 2024